MS Dhoni और उनकी बेटी Ziva भारी बारिश और बिजली के बीच बाइक की सैर करते नजर आए | वनइंडिया हिंदी

2020-06-03 840

Former India captain MS Dhoni is spending the lockdown at his farmhouse in Ranchi with Sakshi, Ziva and their dogs for company. Sakshi has made sure to update fans about his activities on social media from time to time. Dhoni's daughter Ziva is his favourite partner in crime as the duo were once again spotted on a bike while Sakshi filmed the whole thing and posted it on social media.

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है ऐसे में लॉकडाउन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ रांची में अपने फॉर्म हाउस में वक्त बिता रहे हैं। धोनी भले ही सोशल मीडिया या इंटरव्यूज के जरिये अपने बारे में जानकारी नहीं दे रहे हो, लेकिन उनकी पत्नी साक्षी अक्सर माही के बारे में फैन्स को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताती रहती हैं। हाल ही में साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी अपनी बेटी जीवा को बाइक पर सैर करवा रहे हैं।

#MSDhoni #ZivaDhoni #BikeRide